नौबतपुर : रविवार की रात नौबतपुर थाना क्षेत्र के पलटू छितनी गांव में धान रोपने के लिए खेत में पटवन करने गये युवक की करेंट लगने से मौत हो गयी. घटना की जानकारी सोमवार की सुबह लोगों को तब हुई जब ग्रामीण खेत की ओर गये. मृतक अशोक नोनिया(34 वर्ष) बुटेशर नोनिया का पुत्र बताया जाता है.
घटना की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया. परिजन रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे. घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक अशोक नोनिया खेत पटवन के लिए रात्रि में बोरिंग पर गया था. पटवन के लिए एलटी मेन लाइन में टोका फंसा खेत में यहां-वहां तार बिछाये गये थे. तार कटे रहने से खेत में पानी में करेंट आया हुआ था. जो अंधेरे में उसे पता नहीं चला. खेत में वह ज्यों ही उतरा करेंट की चपेट में आ गया. परिजन आश्वस्त थे कि वह बोरिंग पर गया है सुबह में लौटेगा. मृतक अत्यंत ही गरीब और घर का कमाऊ सदस्य था. उसके तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं. बटाई खेती कर वह अपने परिजनों का परवरिश करता था. इस घटना के बाद परिजनों पर आफत का पहाड़ टूट पड़ा है.