ठेकेदार ने नाले पर पुल बनाने के बजाय रखा था बिजली का पोल
Advertisement
नाले में डूबने से किशोर की हुई मौत
ठेकेदार ने नाले पर पुल बनाने के बजाय रखा था बिजली का पोल करपी (अरवल ) : शहरतेलपा ओपी क्षेत्र के महावीरगंज गांव विकास का ढिंढोरा पीटनेवाले ठेकेदारों की करतूत का एक बार फिर गवाह बना. जहां एक मासूम ने अपनी जान गंवानी पड़ी. मालूम हो कि गांव में जाने के लिए गहरे नाले के […]
करपी (अरवल ) : शहरतेलपा ओपी क्षेत्र के महावीरगंज गांव विकास का ढिंढोरा पीटनेवाले ठेकेदारों की करतूत का एक बार फिर गवाह बना. जहां एक मासूम ने अपनी जान गंवानी पड़ी. मालूम हो कि गांव में जाने के लिए गहरे नाले के पर पुल बनाने के बजाय बिजली का खंभा रखा गया था. इसी के सहारे लोग गांव में आया-जाया करते हैं. नाले में पानी कम रहा, तो ठीक वरना बड़े-बुजुर्गों के लिए भी खतरनाक है यह रास्ता. इससे गुजरने वाले लोगों की जिंदगी हर वक्त जोखिम में रहती है.
बताते चलें कि गांव निवासी धर्मेंद्र यादव का 12 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार, जो किसी काम से गांव जाने के लिए नाले को अकेले पार कर रहा था. उस वक्त रास्ते में कोई मौजूद नहीं था. उसी दौरान धीरज अपना संतुलन खो दिया और वह नाले में गिर गया और डूब गया. घटना के बाद गांव वालों ने जब तक धीरज को नाले से निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. मुंबई ट्रेड यूनियन के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह यादव ने घटना पर अफसोस जताते हुए कहा कि गांव के लोगों को विकास के नाम पर छला जा रहा है. अगर इस नाले पर पुल का निर्माण नहीं हुआ, तो कई और मासूमों की जान भी जा सकती है. फिलहाल जिला प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग पर अड़े लोगों को समझा-बुझा कर शहरतेलपा ओपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अरवल भेज दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement