करपी (अरवल) : करपी का इलाका गुरुवार को बोलबम के जयकारे से गूंजता रहा. दर्जनों की संख्या में केसरिया लिबास धारण किये शिवभक्त छोटे-बड़े वाहनों पर सवार हो पटना स्थित गायघाट के लिए रवाना हुए. कांवरियों के कुछ वाहनों पर डीजे साउंड भी लगे हुए थे. कांवरिये शुक्रवार की अहले सुबह पटना स्थित गायघाट से वैदिक रीति-रिवाज से जलभरी कर बाबा की नगरी देवकुंड के लिए कांवरयात्रा की शुरुआत करेंगे. शिवभक्त परसा, पुनपुन, पोठही, नदवां, मसौढ़ी, नदौल, जहानाबाद, किंजर, अटौलह, इमामगंज करपी, शहरतेलपा होते हुए 115 किलोमीटर की दूरी तय कर सोमवार को देवकुंड पहुंच बाबा दूधेश्वरनाथ पर जलाभिषेक करेंगे.
कांवर यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह स्थानीय शिवभक्तों द्वारा निःशुल्क शिविर लगा कर नींबू-पानी की व्यवस्था की गयी है. वहीं, इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय करपी के परिसर में नवयुवक कांवरिया संघ द्वारा प्रत्येक वर्ष की तरह विशेष शिविर लगाया गया है, जहां कावरियों को निःशुल्क चिकित्सा, नींबू-पानी, गरम पानी, नाश्ता व भोजन समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी. रात्रि में क्षेत्र के जानेमाने कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा है. कांवरिया संघ के अध्यक्ष आनंद कुमार चंद्रवंशी ने बताया कि संघ द्वारा शनिवार व रविवार को गश्ती दल का गठन कर रात्रि में दोपहिया एवं चारपहिया वाहनों से गश्ती भी की जाती है, ताकि श्रद्धालुओं को रास्ते में किसी प्रकार की कठिनाइयों का सामना न करना पड़े.