स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की डीएम ने की समीक्षा
Advertisement
लापरवाही के आरोप में दो आशा का नियोजन रद्द
स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की डीएम ने की समीक्षा पीएचसी व एपीएचसी में 24 घंटे कार्य करने का दिया निर्देश अरवल : जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षात्मक बैठक की गयी. इस दौरान कई आवश्यक निर्देश दिये गये. समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए […]
पीएचसी व एपीएचसी में 24 घंटे कार्य करने का दिया निर्देश
अरवल : जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षात्मक बैठक की गयी. इस दौरान कई आवश्यक निर्देश दिये गये. समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं सभी अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र 24 घंटे कार्य करें. डीएम ने करपी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों से आग्रह किया कि किंजर एवं शहर तेलपा अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र की कार्य पद्धति में सुधार लाएं.
सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया कि एनएच 110 एवं 98 पर ट्रामा सेंटर खुलवाएं, ताकि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा. डीएम श्री घोष ने मखदुमपुर कबीर माली, मानिकपुर, इब्राहिमपुर, परियारी, रामपुर चाय, वलिदाद, सोहसा में हेल्प सोसाइटी सेंटर यथाशीघ्र खुलवाने का निर्देश दिया. एएनएम व जीएनएम की बहाली के लिए रोस्टर बना कर विज्ञापन निकालने का निर्देश दिया गया. अनियमितता एवं लापरवाही के आरोप में दो आशा का नियोजन रद्द किया गया.
जिलाधिकारी ने इसे गंभीरता से लेते हुए प्रभारी डॉक्टरों को निर्देश दिया कि उक्त आशा द्वारा आयरन की गोली समुचित मात्रा में नहीं उपलब्ध कराये जाने में जिनके स्तर से लापरवाही बरती गयी है उनके खिलाफ भी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. वहीं, आंख सर्जन डॉक्टर को ऑपरेशन शुरू करने का निर्देश दिया गया अन्यथा अनिवार्य सेवानिवृत्ति की कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. जून में डॉक्टरों द्वारा जिले क्षेत्र में 86630 रोगियों का इलाज किया गया है.
स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के अनुकूल प्रतिमाह डॉक्टर को ओपीडी में 802 रोगियों को देखने का निर्देश दिया गया है. सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी डॉक्टरों को निर्देश दिया गया कि रोगी कल्याण समिति की राशि से फॉगिंग मशीन का क्रय करें. बैठक में एसीएसओ नंदेश्वर प्रसाद, उपाधीक्षक डाॅ विजय कुमार सिन्हा, सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी, डीपीआरओ सत्येंद्र प्रसाद के अलावा अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement