अरवल : स्थानीय शहर के आंबेडकर नगर भवन में मुख्यमंत्री के सात निश्चयों को धरातल पर उतारने को लेकर वार्ड सदस्यों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता सदर प्रखंड बीडीओ अरविंद कुमार ने की. प्रशिक्षण में बताया गया कि निर्वाचक नामावली में दर्ज सभी व्यक्ति वार्ड सभा के सदस्य होंगे. वार्ड सभा की बैठक में कम से कम 50 सदस्यों यानी कुल सदस्यों के 10वें भाग की उपस्थिति अनिवार्य है.
किसी भी हालत में पंचायत प्रतिनिधि के परिवार के सदस्य सचिव नहीं चुने जा सकते हैं. वार्ड सभा की बैठक की कार्यवाही का अभिलिखित सूचना सचिव द्वारा उसी दिन करने को कहा गया. प्रशिक्षण के दौरान योजना के क्रियान्वयन सात सदस्यीय वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के माध्यम से कराने की जानकारी दी गयी. वार्ड सभा के अध्यक्ष वार्ड सदस्य होंगे,
जबकि वार्ड सभा में पड़ने वाले ग्राम कचहरी, जीविका या स्वयं सहायता समूह के एक प्रतिनिधि सदस्य होंगे. वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंध समिति में कम से कम तीन महिलाओं को सदस्य बनाने को कहा गया. पूर्व में वार्ड विकास समिति के नाम से संधारित खातों को नयी समिति के नाम से कराने को कहा गया. प्रशिक्षण का कार्य बृजनंदन प्रसाद, कमलेश सिंह, कनीय अभियंता इंद्रजीत कुमार ने किया.