17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आयुर्वेदिक औषधालय बंद, ग्रामीण परेशान

करपी (अरवल) : एक तरफ राज्य सरकार स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी पर फोकस कर रही है, वहीं कभी देशी चिकित्सा के क्षेत्र में उपलब्धियां का डंका बजाने वाला केयाल गांव का दातव्य आयुर्वेदिक औषधालय वर्षों से बंद पड़ा है. जिला परिषद द्वारा संचालित होने वाला यह औषधालय सुदूरवर्ती क्षेत्र में अवस्थित इस गांव में स्थापित […]

करपी (अरवल) : एक तरफ राज्य सरकार स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी पर फोकस कर रही है, वहीं कभी देशी चिकित्सा के क्षेत्र में उपलब्धियां का डंका बजाने वाला केयाल गांव का दातव्य आयुर्वेदिक औषधालय वर्षों से बंद पड़ा है. जिला परिषद द्वारा संचालित होने वाला यह औषधालय सुदूरवर्ती क्षेत्र में अवस्थित इस गांव में स्थापित है. इस औषधालय से दर्जनों गांवों के लोग लाभान्वित होते थे, लेकिन संसाधनों के अभाव में बंद पड़ा है.

इस अस्पताल का कोई फुरसेहाल लेने वाला नहीं है. यह औषधालय आज से लगभग 40 वर्ष पूर्व जिला परिषद द्वारा निजी मकान में खोला गया था. सरकार की ओर से एक वैद्य और एक कर्मी की नियुक्ति की गयी थी . इनके सारे खर्च का वहन जिला परिषद की ओर से किया जाता था . दातव्य का शाब्दिक अर्थ निशुल्क होता है और इसी तर्ज पर ही उक्त औषधालय काम करता था . औषधालय में पद स्थापित डॉ जगदीश शर्मा के नाड़ी और जख्म ज्ञान का कोई शानी नहीं था .

दूर दूर के रोगी उक्त औषधालय में चिकित्सा कराने आते थे . औषधालय में इलाज के साथ ही आयुर्वेदिक औषधि अवलेह ,भष्म चूर्ण, अरिष्ठ सहित कई प्रकार के औषधियों का निर्माण कराया जाता था . लेकिन सरकारी उपेक्षा के कारण अब यह बदहाल हो गया है . वैद्य जगदीश शर्मा के सेवानिवृत्त होने के बाद यह औषधालय चिकित्सक विहीन हो गया है . अरवल जिला परिषद के गठन होने के वर्षो बाद भी उक्त औषधालय पर कोई ध्यान नहीं दिया गया .

क्या कहते हैं ग्रामीण
औषधालय से गांव के साथ आसपास के गांव के लोगों को भी लाभ मिलता था. छोटी-मोटी दवा यहां मिल जाती थी जिससे लोगों को लाभ मिलता था़
रामाधार शर्मा
इससे गरीब लोगों को फायदा था. अस्पताल नहीं रहने से गरीब लोगों को झोला छाप डॉक्टरों के हाथ लूटने पर मजबूर होना पड़ रहा है़
दिनेश साव, मुखिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें