उपेक्षा. अब तक नाली व गली का नहीं हुआ है पक्कीकरण, चार हजार की आबादी कुप्रभावित
Advertisement
जलजमाव से किचकिच रहती हैं गलियां
उपेक्षा. अब तक नाली व गली का नहीं हुआ है पक्कीकरण, चार हजार की आबादी कुप्रभावित मूलभूत सुविधाओं का अभाव झेल रहे लोग किराये के मकान में चलाये जाते है आंगनबाड़ी केंद्र अरवल : नगर पर्षद क्षेत्र के वार्ड संख्या 24 के चार हजार आबादी वाले लोग मूलभूत समस्याओं से ग्रसित हैं. यहां अभी तक […]
मूलभूत सुविधाओं का अभाव झेल रहे लोग
किराये के मकान में चलाये जाते है आंगनबाड़ी केंद्र
अरवल : नगर पर्षद क्षेत्र के वार्ड संख्या 24 के चार हजार आबादी वाले लोग मूलभूत समस्याओं से ग्रसित हैं. यहां अभी तक नाली और गली के पक्कीकरण कार्य नहीं किया गया, इस कारण स्थानीय लोगों को कीचड़मय रास्ते से होकर गुजरना पड़ता है. निकासी नहीं रहने के कारण हमेशा जलजमाव की स्थिति बनी रहती है. नगर पर्षद क्षेत्र के नियमों के अनुकूल भवन निर्माण के समय रास्ता छोड़ने पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. खासकर पूर्व में बनाये गये मकानों के कारण गलियों पर रिक्शा ले जाना भी संभव नहीं है.
वार्ड में बिजली की स्थिति भी दयनीय अवस्था में है. विभाग द्वारा समुचित मात्रा में पोल और तार की व्यवस्था नहीं की गयी है. एक सामूहिक शौचालय का निर्माण कराया भी गया है, लेकिन उसका भी कार्य अधूरा रहने के कारण अभी चालू नहीं किया गया है. वार्ड में दो आंगनबाड़ी केंद्र किराये के मकान में चलाये जा रहे हैं. एक मात्र प्राथमिक विद्यालय में कमरे के अभाव के कारण बच्चों को बैठने में भी काफी परेशानी होती है. सोमवार को वर्षा के कारण मध्यान भोजन भी बाधित रहा. वार्ड में दो चापाकल है वो भी खराब हैं.
नाली-गली का पक्कीकरण नहीं रहने के कारण हमेशा पानी का जमाव गलियों में हो जाता है, जिस कारण लोगों को कीचड़मय रास्ते से आना-जाना पड़ता है.
प्रमिला देवी, वार्डवासी
सार्वजनिक शौचालय नहीं रहने के कारण खासकर महिलाओं को शौच करने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ता है.
बबीता कुमारी, वार्डवासी
जब तक पानी की निकासी के लिए स्थायी साधन का निर्माण नहीं कराया जायेगा, तब तक लोगों को जलजमाव से निजात नहीं मिल पायेगी. स्थानीय अधिकारी भी ध्यान नहीं देते हैं.
गोरख ठाकुर, वार्डवासी
प्राथमिक विद्यालय में कमरे के अभाव के कारण बच्चों को बैठने में परेशानी होती है. पंचायत प्रतिनिधियों को इस पर ध्यान देना चाहिए.
सुकेश कुमार, वार्डवासी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement