आरा. चरपोखरी थाना क्षेत्र के पसौर गांव में सोमवार शाम शौच करने गये एक युवक की नहर में डूबने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान चरपोखरी थाना क्षेत्र के पसौर निवासी स्व. बदरी राम के 35 वर्षीय पुत्र घुरभारी राम के रूप में हुई है जो पेशे से मजदूर था. परिजनों के अनुसार सोमवार की शाम वह गांव में स्थित नहर किनारे शौच करने गया था. इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह नहर में गिरकर डूब गया. कुछ देर बाद घटना की जानकारी परिवार को मिली. ग्रामीणों की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला गया. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. बताया जाता है कि मृतक दो भाइयों में छोटा था. उसके परिवार में पत्नी शांति देवी और एक पुत्री नंदनी कुमारी है. घटना के बाद मृतक की पत्नी एवं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है. इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

