पीरो.
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के दौरान मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चलाये जा रहे जागरूकता अभियान के क्रम में सोमवार को जीविका दीदियों ने अनिवार्य रूप से मतदान करने का संकल्प दोहराया. अनुमंडल पदाधिकारी पीरो की अध्यक्षता में आयोजित शपथ कार्यक्रम के दौरान जीविका दीदियों ने मतदान करने का संकल्प लेते हुए कहा कि मतदान हमारा लोकतांत्रिक अधिकार है. इस अधिकार का उपयोग कर साफ-सुथरी व जन कल्याणकारी सरकार का चुनना हमारा कर्तव्य है. इसलिए हर मतदाता को अपने इस लोकतांत्रिक अधिकार का अचूक से उपयोग करना चाहिए. कार्यक्रम के दौरान सभी जीविका दीदियों ने शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने और आम नागरिकों को मतदान के प्रति जागरूक करने का संकल्प लिया. इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि जीविका दीदियां समाज में जागरूकता फैलाने की सशक्त कड़ी हैं जिनकी सक्रिय भागीदारी से अधिक से अधिक मतदाता लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लेंगे. खासकर महिलाओं को मताधिकार के प्रयोग के लिए जागरूक करने में जीविका दीदियां अहम रोल अदा कर सकती हैं. एसडीएम ने कार्यक्रम में उपस्थित जीविका दीदियों से मतदाता जागरूकता अभियान को सफल बनाने में सहयोग की अपील की. कार्यक्रम में नगर परिषद की कार्यपालक पदाधिकारी मेघा सहित कई अन्य लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

