8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खेल मैदान से अतिक्रमण हटाने के लिए ग्रामीणों ने श्रम मंत्री से लगायी गुहार

छोटी सासाराम खेल मैदान को अतिक्रमणमुक्त कराने की मांग

उदवंंतनगर.

बिहार सरकार के श्रम मंत्री संजय सिंह टाइगर से साक्षर भारत मिशन के प्रेरकों का प्रतिनिधिमंडल तथा छोटी सासाराम खेल मैदान को अतिक्रमणमुक्त कराने को लेकर भाजपा नेता श्रीभगवान सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों का शिष्टमंडल मिला तथा मंत्री को ज्ञापन सौंपा. साक्षर भारत मिशन का शिष्टमंडल बेरोजगार पड़े प्रेरकों के समायोजन को लेकर श्रम मंत्री के समक्ष अपनी पीड़ा व्यक्त किया.

प्रेरकों ने अपनी बात रखते हुए कहा कि प्रेरकों की बहाली आरक्षण रोस्टर के अनुसार किया गया था. सात साल तक काम करने के बाद अचानक केंद्र सरकार ने योजना बंद कर दी. उसके बाद से हम लोग बेरोजगार हैं व सरकार से समायोजन की आशा रखते हैं. श्रम मंत्री ने इस पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया. वहीं, छोटी सासाराम खेल मैदान को अतिक्रमण मुक्त कराने की गुहार लगाने आये श्रीभगवान सिंह ने प्रशासन की नकरात्मक रवैए पर चिंता जताते हुए कहा कि उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में गत 17 अप्रैल 2023 को अतिक्रमण हटाया गया था, लेकिन दूसरे दिन फिर से अतिक्रमणकारियों ने अपनी डेरा बसा लिया, जिसकी शिकायत गजराजगंज थाना से लेकर अंचलाधिकारी व जिलाधिकारी तक किया गया. लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है. श्रममंत्री ने मामला को समझने तथा इस विषय पर जिलाधिकारी से बात करने का आश्वासन दिया. मौके पर विजय सिंह मुखिया, पवन कुमार, संजीव वर्मा, विमल सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel