22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मध्याह्न भोजन में छिपकली गिरने के मामले में प्रधानाध्यापक व शिक्षिका निलंबित

पीरो प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय खननीकलां में हुई थी घटना

पीरो.

प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय खननीकलां में पिछले दिनों मध्याह्न भोजन में छिपकली गिरने से बच्चों के बीमार होने के मामले में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक व एक शिक्षिका को निलंबित करते हुए विभागीय कार्यवाही के अधीन रखा गया है. बतादें कि मध्य विद्यालय खननी कलां में एनजीओ द्वारा उपलब्ध कराए गए मध्याह्न भोजन को खाने के बाद लगभग 50 बच्चे बीमार हो गए थे.जिन्हें तत्काल अस्पताल में दाखिल कराना पड़ा था.

जांच के क्रम में पाया गया कि जिस मध्याह्न भोजन को खाने के बाद बीमार हुए थे उसमें मरी हुई छिपकली गिरी थी.इस मामले में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक गुप्तेश्वर राम व एक अन्य शिक्षिका रंभा कुमारी को दोषी मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.जिला शिक्षा पदाधिकारी मानवेन्द्र कुमार राय के निर्देश पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना रमेश पाल द्वारा निलंबन की यह कार्रवाई की गई है। एनजीओ पर कार्रवाई कबइस मामले में शिक्षा विभाग द्वारा संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक और एक शिक्षिका के विरुद्ध की गयी करवाई को लेकर तरह तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं.जिस भोजन में छिपकीली मिली थी और जिसको खाने से स्कूली बच्चे बीमार हुए थे,इस भोजन की आपूर्ति एनजीओ द्वारा की गई थी.ऐसे में संबंधित एनजीओ के खिलाफ करवाई करने के बजाय विद्यालय के प्रधानाध्यापक और शिक्षिका को निलंबित किया जाना अधिकारियों की मंशा पर सवाल खड़ा कर रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel