सहार. सहार सोन नदी पुल पर अहले सुबह अनियंत्रित पिकअप की चपेट में आने के कारण तीन दर्जन भेड़ और दो भेड़ पालक बुरी तरह से जख्मी हो गये. जिसमें लगभग एक दर्जन भेड़ की मौत हो गयी जिसको लेकर भेड़ पालकों के द्वारा दो घंटा तक सहार- अरवल पुल को जाम किया गया. जिसके कारण आवागमन पुरी तरह से बाधित हो गयी जहां घटना की सूचना मिलने के बाद अरवल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा भेड़ पालकों को समझा बुझा कर सड़क जाम को समाप्त कराया. मिली जानकारी के अनुसार चौरी थाना क्षेत्र के हरपुर निवासी भेड़ पालक रामकुमार पाल के पुत्र योगिंद्र पाल, रजिंद्र पाल, बागर तेतरिया के भेड़ पालक स्वर्गीय मनराखन भगत के पुत्र इश्वर भगत तथा उनके पुत्र पप्पू भगत अरवल जिला के भदासी से लगभग चार सौ भेड़ सहार अरवल पुल के रास्ते लेकर शनिवार की सुबह सहार आ रहे थे जहां खीरा लदा हुआ तेज रफ्तार पीकअप की चपेट में आने के कारण लगभग तीन दर्जन भेड़ तथा दो भेड़ पालन जख्मी हो गये, जिसके कारण कुछ समय के लिए अफरातफरी का माहौल कायम हो गया, जहां घटना के बाद पीकअप चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. वहीं भेड़ पालकों के द्वारा सड़क जाम कर दिया गया. वहीं घटनास्थल पर पहुंची अरवल पुलिस के द्वारा जख्मी भेड़ पालक ईशर भगत और योगिंद्र भगत को इलाज के लिए अरवल सदर अस्पताल भेजा गया. वहीं जख्मी भेड़ों का अलाज अरवल के पशु चिकित्सक द्वारा घटना स्थल पर किया गया तथा मृत भेड़ों का पोस्टमार्टम किया गया. वहीं पुलिस ने पीकअप को अपने कब्जे में ले लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है