बिहिया.
बहोरनपुर थाना क्षेत्र के सुरेमनपुर गांव के बधार में शुक्रवार की दोपहर में अगलगी की घटना में लगभग 100 बीघे में लगी गेहूं की खड़ी फसल जलकर नष्ट हो गयी. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. जानकारी के अनुसार पहले एक खेत में आग लगी जो कि देखते-ही-देखते तेज हवा के कारण आसपास के खेतों को भी अपनी चपेट में ले लिया. घटना के बाद ग्रामीणों के अथक परिश्रम के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका. इस बीच मामले की सूचना पाकर बहोरनपुर थाने की पुलिस के अलावा शाहपुर, जगदीशपुर व बिहिया से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और अथक परिश्रम के बाद आग पर काबू पाया जा सका. बहोरनपुर थानाध्यक्ष सुशांत कुमार ने बताया कि अगलगी की इस घटना में दर्जनों किसानों की फसलें जलकर नष्ट हो गयी हैं. बताया कि अगलगी से हुई क्षति का जायजा लिया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

