शाहपुर.
शाहपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शराब की बड़ी खेप को पकड़ने में सफलता पायी है. पुलिस द्वारा अंग्रेजी शराब के आठ अलग-अलग ब्रांड के 750 एमएल के कुल 1199 बोतल बरामद किया गया, जिसमे 899.25 लीटर शराब जब्त की गयी. थानाध्यक्ष कुमार रजनीकांत के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के पटना-बक्सर फोरलेन एनएच 922 पर वीरपुर मोड़ के समीप बक्सर की तरफ से आ रहे एक ट्रक को रोका गया.ट्रक पर साइकिल के पार्ट्स लदे हुए थे, लेकिन पुलिस द्वारा ट्रक की तलाशी ली गयी. ट्रक में साइकिल के पार्ट्स के नीचे छिपाकर कई कार्टन शराब रखी गयी थी, जिसके बाद ट्रक के चालक राजेंद्र पाल सिंह पिता धर्म सिंह को हिरासत में ले लिया गया. साथ ही ट्रक को जब्त कर थाना लाया गया. चालक पंजाब के पटियाला जिला के डंडियाकारी थाना क्षेत्र के गोपलपुर गांव का रहने वाला है. ट्रक पर रजिस्टर्ड अंकित नंबर पंजाब का है. बताया जाता है कि उक्त ट्रक उत्तर प्रदेश की तरफ से पटना की ओर जा रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

