आरा.
आरा-बक्सर नेशनल हाइवे पर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के अमराई नवादा गांव के समीप गुरुवार की दोपहर सवारियों से भरा ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में ऑटो पर सवार दंपती समेत पांच लोग जख्मी हो गये. घायलों में तीन लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. वहीं दो अन्य लोगों का इलाज निजी अस्पताल में कराया जा रहा है. जानकारी के अनुसार घायलों में धोबहा थाना क्षेत्र के सिंघीतला गांव निवासी होरील पासवान का पुत्र अमावस पासवान, उसी गांव के निवासी पवन कुमार, उनकी पत्नी मालती देवी एवं दो अन्य लोग शामिल हैं. इधर, अमावस पासवान के परिजन ने बताया कि सभी लोग सिंघीतला ऑटो पर सवार होकर बिहिया चौरस्ता जा रहे थे. उसी दौरान अमराई नवादा के समीप विपरीत दिशा से आ रहे फोर व्हीलर वाहन ने उनके ऑटो को चकमा दे दिया, जिसके कारण ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

