आरा
. नवादा थाना पुलिस ने अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के मौलाबाग एसबी कॉलेज के पास से रविवार की शाम की. गिरफ्तार तस्कर शाहपुर थाना क्षेत्र के बीमारी गांव निवासी नरेंद्र सिंह का पुत्र अमरजीत कुमार है. बताया जाता है कि नवादा थाना पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि एक व्यक्ति काले रंग के पॉलीथिन में अंग्रेजी शराब लेकर मौलाबाग एसबी कॉलेज की तरफ से जाने वाला है.सूचना के सत्यापन के उपरांत नवादा थाना पुलिस वहां पहुंची, तभी पुलिस को देख वह भागने लगा, जिसके बाद पुलिस ने खदेड़ कर उसे पकड़ लिया. तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास से 2.25 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की. इसके पश्चात नवादा थाने में पुलिस ने गिरफ्तार कारोबारी अमरजीत कुमार सहित दो लोगो के खिलाफ में बिहार मद्य निषेध अधिनियम एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

