आरा.
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शोभी डुमरा गांव में सोमवार की सुबह बाढ़ के पानी में डूबने से बुजुर्ग की मौत हो गयी. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही. जानकारी के अनुसार मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शोभी डुमरा गांव निवासी स्व.जीउत राम के 65 वर्षीय पुत्र तीमर पासवान हैं, जो मजदूरी करते थे. इधर, मृतक की बहू कंचन देवी ने बताया कि सुबह वे चाय पीने के बाद बाजार में आधार कार्ड से पैसा निकालने गांव स्थित इंडियन बैंक में गये थे. इसी बीच वह बाढ़ के पानी में डूब गये. कुछ देर बाद ग्रामीणों से सूचना मिली कि वह पानी में डूब गये हैं. स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से शव को पानी से बाहर निकाला गया. सूचना पाकर स्थानीय थाना मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. उधर, घटना की सूचना पाकर माले नेता क्यामुद्दीन अंसारी सदर अस्पताल पहुंचे और मृतक के परिजनों से मिल घटना की जानकारी ली. बताया जाता है कि मृतक अपने तीन भाई व दो बहन में बड़े थे. उनके परिवार में दो पुत्र जीतू पासवान, चंदन पासवान एवं एक पुत्री बबीता देवी है. उसकी पत्नी की मौत कुछ वर्ष पूर्व हो गयी थी. इस घटना के बाद मृतक के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

