आरा.
शाहपुर थाना क्षेत्र के बिलौटी एवं नरगदा गांव के बीच बाढ़ के पानी में डूबे बुजुर्ग का शव छठे दिन बरामद हुआ. उनका शव थाना क्षेत्र के नरगदा एवं मकदुमपुर गांव के बीच स्थित ईंट भट्ट के पास से सोमवार की सुबह बरामद हुआ. जानकारी के अनुसार मृतक शाहपुर थाना क्षेत्र के बिलौटी गांव निवासी स्व. छट्ठू यादव के 70 वर्षीय पुत्र ब्यास यादव उर्फ ब्यास मुनी यादव हैं. वह किसान थे. इधर, मृतक के रिश्ते में लग रहे भतीजे झुना कुमार ठाकुर ने बताया कि बीते बुधवार की शाम वह भैंस चराने के लिए गये थे, तभी वह बाढ़ के पानी में डूब गये. सूचना पाकर परिजन द्वारा लगातार पांच दिनों से उनके शव की काफी खोजबीन की जा रही थी, लेकिन सफलता नहीं मिली. सोमवार की सुबह उनका शव नरगदा एवं मकदुमपुर गांव के बीच स्थित ईंट भट्टा के पास मिला. परिजनों ने स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से शव को पानी से बाहर निकाला गया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. बताया जाता है कि मृतक अपने चार भाई व तीन बहन में तीसरे स्थान पर थे. उनके परिवार में पत्नी रामावती देवी व दो पुत्री लीला देवी, शीशम देवी एवं एक पुत्र सुनील कुमार यादव है. घटना के बाद मृतक की पत्नी रामावती देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

