आरा.
संदेश थाना क्षेत्र के तीर्थकौल ब्रह्म बाबा के समीप सोमवार को सड़क हादसे में बाइक सवार मामा-भांजी समेत तीन लोग जख्मी हो गये. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार घायलों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गांव निवासी अशोक प्रसाद की पुत्री अंशु कुमारी, खुशी कुमारी एवं संदेश थाना क्षेत्र के चिल्हर गांव निवासी बाबूनंद प्रसाद का पुत्र दीनानाथ कुमार है. तीनों रिश्ते में मामा-भांजी लगते हैं. इधर, दीनानाथ कुमार ने बताया कि दोनों रक्षाबंधन में घूमने के लिए अपने ननिहाल चिल्हर गांव गयी थी. सोमवार की सुबह जब वह अपनी भांजी खुशी कुमारी व अंशु कुमारी को बाइक द्वारा उनके घर लक्ष्मणपुर आ रहा था. उसी दौरान तीर्थकौल गांव स्थित ब्रह्म बाबा के समीप विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार ने उसके बाइक में टक्कर मार दी, जिससे सभी जख्मी हो गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

