आरा.
चरपोखरी थाना क्षेत्र के सेमरांव गांव में स्थित आश्रम में विषैले सांप के डसने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गयी. घटना को लेकर लोगों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही. जानकारी के अनुसार मृतका सिकरहटा थाना क्षेत्र के चकिया गांव निवासी चंद्रमा सिंह की 70 वर्षीया पत्नी मोतिझारी देवी है. इधर, मृतका के करीबी गणेश साह ने बताया कि आश्रम में कार्यक्रम चल रहा था. कार्यक्रम में कई लोग सहयोग करने के लिए आते हैं. उसमें मोतिझारी देवी ने खाना बनाने में सहयोग की थी. बुधवार दौरान जब वह किचन में काम कर रही थी. तभी विषैले सांप ने उन्हें डस लिया. इससे उनकी मौत हो गयी. हालांकि परिजन अपनी संतुष्टि को लेकर उन्हें सदर अस्पताल लेकर आये, जहां चिकित्सक ने देख उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. बताया जाता है कि मृतका को पांच पुत्र अनिल, सुनील, अरुण, पप्पू ,धर्मेंद्र एवं एक पुत्री नीलम देवी है. घटना के बाद मृतका के घर में कोहराम मच गया है. उसके परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

