आरा.
शहर के टाउन थाना क्षेत्र के धनुपरा के समीप शुक्रवार की सुबह सड़क हादसे में बाइक सवार किशोर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. जानकारी के अनुसार जख्मी गीधा थाना क्षेत्र के कायमनगर गांव निवासी मो. अकबर का 17 वर्षीय पुत्र मो. छोटू है.इधर, जख्मी किशोर के परिजन ने बताया कि गुरुवार को उसकी बहन का बारात आया था. उसकी बहन की शादी आरा शहर के चिकटोली मुहल्ले स्थित होटल से हो रही थी. शुक्रवार की सुबह वह जब बाइक द्वारा वापस अपने गांव लौट रहा था. उसी दौरान धनुपरा के समीप उसकी बाइक अनियंत्रित होकर पलट गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

