आरा. आरा स्टेशन के पूर्वी गुमटी स्थित गेट नंबर दो के समीप पर बुधवार की दोपहर गाली-गलौज का विरोध करने पर नशे में धुत नशेड़ी द्वारा एक बुजुर्ग महिला की पिटाई कर दी गयी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. इसके बाद परिजन द्वारा उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार जख्मी महिला बड़हरा थाना क्षेत्र के केशोपुर गांव निवासी 50 वर्षीया शकुंतला देवी है. इधर, शकुंतला देवी ने बताया कि बुधवार की दोपहर वह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोठहुला गांव अपने मायके जाने के क्रम पूर्वी गुमटी स्थित स्टेशन के गेट नंबर दो के पास खड़ी थी. तभी नशे में धुत नशेड़ी वहां आया और उन्हें गाली-गलौज करने लगा. जब उन्होंने उसे गाली देने से मना किया तो नशेड़ी युवक द्वारा डंडे से उनके सिर पर मार दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

