बिहिया.
बिहिया पुलिस ने आयर थाना क्षेत्र के बरुना गांव में छापेमारी कर हथियार सप्लायर को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये सप्लायर का नाम पप्पू सिंह उर्फ संजय सिंह है, जो कि बरुना गांव निवासी नंद किशोर सिंह का पुत्र है. मालूम हो कि सोमवार की देर शाम बिहिया पुलिस ने अर्द्धसैनिक बलों के साथ चलाये गये वाहन चेकिंग अभियान के दौरान बाइक सवार दो युवकों को पिस्टल समेत दो युवकों को गिरफ्तार किया था. पकड़े गये युवकों से पूछताछ में पुलिस ने हथियार के सप्लायर को भी छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष सुंदरेश्वर कुमार दास ने बताया कि हथियार बरामदगी मामले में पकड़े गये तीनों लोगों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

