आरा.
कोईलवर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कोईलवर थाना क्षेत्र के सुरौंधा टापू पर छापेमारी कर एक देसी राइफल एवं 34 कारतूस बरामद की. हालांकि इस दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज ने मंगलवार को प्रेस बयान जारी कर दी. उन्होंने बताया कि कोईलवर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी की सुरौंधा टापू पर अवैध हथियारों के साथ कुछ लोगों का जमावड़ा होने वाला है. सूचना के उपरांत कोईलवर पुलिस द्वारा रात में नाकेबंदी कर सघन जांच की गयी. इस दौरान पुलिस को एक देसी राइफल एवं 34 कारतूस बरामद मिला. उन्होंने ने बताया कि मिले राइफल की जांच की जा रही है की राइफल लाइसेंसी है यह अवैध है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

