आरा.
शहर के नवादा थाना क्षेत्र के गिरजा मोड़ के समीप मंगलवार की सुबह मवेशी खरीदने के विवाद में एक बुजुर्ग की जमकर पिटाई कर दी गयी, जिससे वह जख्मी हो गये. उनका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. जानकारी के अनुसार जख्मी खवासपुर थाना क्षेत्र के खवासपुर हजारी लाल के टोला निवासी विष्णु दयाल यादव के 60 वर्षीय पुत्र अमरनाथ यादव है.वह वर्तमान में नवादा थाना क्षेत्र के चंदवा में रहकर अपना सब्जी का दुकान चलाते हैं. इधर, अमरनाथ यादव ने बताया कि नवादा थाना क्षेत्र इलाके में उन्होंने दो दिन पहले मवेशी (गाय) खरीदने को लेकर एक युवक बातचीत की थी. उस समय मवेशी मालिक के द्वारा उन्हें 22 हजार रुपये मूल्य बताया गया था. उन्होंने कहा कि 18 हजार रुपये से अधिक नहीं दूंगा. मंगलवार की सुबह जब वह उक्त मवेशी मालिक से साढ़े 19 हजार रुपये में मवेशी खरीद कर वापस चंदवा लौट रहे थे, तभी गिरजा मोड़ के समीप दो अन्य युवक आये और कहने लगे कि यह मेरी गाय है, तभी उन्होंने कहा कि मैंने गाय दूसरे से खरीदा है. चलो मैं ले चलता हूं. जैसे ही वह गाय लेकर वहां से चले, तभी दोनों उक्त युवकों ने लाठी-डंडों से उनकी पिटाई कर दी, जिससे वह जख्मी हो गये और उनके गाय को भी लेकर चले गये. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

