आरा.
नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंडिकेट मुहल्ले में सोमवार को पारिवारिक विवाद में नशे में धुत एक युवक ने अपने ही छोटे भाई पर जानलेवा हमला कर दिया. इस दौरान छोटा भाई बुरी तरह जख्मी हो गया. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार जख्मी नगर थाना क्षेत्र के सिंडिकेट मुहल्ला निवासी अशोक कुमार सिंह के 33 वर्षीय पुत्र अजय कुमार है. इधर, जख्मी अजय कुमार ने बताया कि सोमवार की सुबह अजय अपने ससुराल से घर लौटा था. इसी दौरान उसके बड़े भाई रंजीत कुमार ने नशे की हालत में कहा कि इतने दिन से मां की याद नहीं आ रही थी. इसी बीच दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गयी.गुस्से में रंजीत ने लाठी-डंडे से अजय की जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद रंजीत ने ब्लेड से भाई के गले और गाल पर हमला कर दिया, जिससे वह लहूलुहान हो गया. सूचना पर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

