आरा.
शहर के नवादा थाना क्षेत्र के अनाइठ मुहल्ला स्थित फील्ड में हॉकी खेलने के दौरान हुए विवाद में मां-बेटे की पिटाई कर दी गयी. इससे दोनों जख्मी हो गये. उनका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. जानकारी के अनुसार जख्मियों में नवादा थाना क्षेत्र के अनाइठ मुहल्ला निवासी रौशन प्रसाद गुप्ता की 28 वर्षीया पत्नी कंचन देवी एवं 9 वर्षीय पुत्र प्रीतम कुमार शामिल है. बताया जाता है कि प्रीतम कुमार सोमवार की शाम मोहल्ले में स्थित फील्ड में अपने दोस्तों के साथ हॉकी खेल रहा था. तभी मोहल्ले के अन्य लड़के वहां आये और उसे मारने लगे. उन लड़कों द्वारा अपने बेटे प्रीतम को पीटता देख जब उसकी मां कंचन देवी बचाने गयी, तो उक्त लड़कों ने उन्हें मारकर जख्मी कर दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है