आरा.
जिले में अभी तक कुल साथ प्रत्याशियों ने अपने नामांकन का पर्चा संबंधित विधानसभा क्षेत्र के लिए निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष भरा. प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने के बाद पूर्व में आरा विधानसभा क्षेत्र के लिए एक प्रत्याशी ने नामांकन पत्र का पर्चा दाखिल किया था. जबकि 14 अक्टूबर मंगलवार को छह लोगों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया.इनमें संदेश विधानसभा क्षेत्र से मनमोहन सिंह, राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी सत्य, आरा विधानसभा क्षेत्र से राजकिशोर शर्मा, जनतंत्र आवाज पार्टी व क्यामुद्दीन अंसारी ने सीपीआइ (एमएल) लिबरेशन पार्टी से नामांकन का पर्चा दाखिल किया. क्यामुद्दीन अंसारी ने दो सेट में पर्चा दाखिल किया. जबकि तरारी विधानसभा क्षेत्र से राजेंद्र कुमार पाठक निर्दलीय, जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र से संजय चतुर्वेदी, निर्दलीय ने नामांकन का पर्चा भरा. वहीं, अगिआंव (अजा), बड़हरा और शाहपुर विधानसभा क्षेत्र से किसी ने भी नामांकन का पर्चा दाखिल नहीं किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

