आरा.
उदवंतनगर थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव स्थित बधार में विषैले सांप के डंसने से सहरसा निवासी सेंटरिंग मिस्त्री की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार मृतक सहरसा जिले के सालखुआ थाना क्षेत्र के हथरा गांव निवासी कैलाश चौधरी का 25 वर्षीय पुत्र हरेंद्र कुमार है. वह पेशे से मजदूर था. वह राजमिस्त्री में लेबर का काम करता था.इधर, मृतक के चाचा शत्रुघ्न चौधरी ने बताया कि वह करीब चार वर्ष से उदवंतनगर के तेतरिया गांव में किराये का मकान लेकर रहता था और सेंटरिंग मिस्त्री था. मंगलवार की रात जब तेतरिया गांव स्थित बधार में शौच करने के लिए गया था. उसी दौरान विषैले सांप ने उसे डंस लिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. करीब दो घंटे बाद ग्रामीण द्वारा इसकी सूचना परिजनों को मिली. उसे अपनी संतुष्टि को लेकर सदर अस्पताल ले आये, जहां चिकित्सक ने देख उसे मृत घोषित कर दिया. इसके पश्चात परिजन ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी. सूचना पाकर स्थानीय थाना मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया था, लेकिन परिजन शव का बिना पोस्टमार्टम कराये ही झाड़-फूंक कराने के लिए उत्तर प्रदेश के अमवा के सती माई ले गये. बताया जाता है कि मृतक अपने चार भाई व एक बहन में छोटा था. उसके परिवार में मां व तीन सुनील चौधरी, धर्मेंद्र चौधरी, आशुतोष चौधरी एवं एक बहन कविता चौधरी है. घटना के बाद में मृतक के घर में कोहराम मच गया है. उसकी मां एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है