प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
आरा. श्रीरामनवमी शोभायात्रा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष परमपूज्य त्रिकालदर्शी परमसिद्ध विदेह संत श्री देवराहा शिवनाथ महाराज ने आज श्रीरामनवमी शोभायात्रा की सफलता को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की गयी. प्रेस वार्ता में संत श्री देवराहा शिवनाथ महाराज ने कहा कि राम नाम में ऐसी शक्ति है कि वह जीव के दुर्भाग्य को मिटा देता है. यही नहीं राम नाम लेने वाले के पास व्याधि, रोग-शोक, कलह-क्लेश, ईष्र्या-द्वेष, बेर-हिंसा, अकाल-अभाव, अनाचार-स्वेच्छाचार आदि से पीड़ित मानव को भगवदुपासना, ईश्वर साधना मंत्र जप से धर्म अर्थ काम मोक्ष की प्राप्ति हो सकती है. यह हमलोगों का सौभाग्य है कि हमलोगों को भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव मनाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. इस बार हमलोग श्रीरामनवमी शोभायात्रा का 25 वां वर्षगांठ मना रहे हैं. इस बार की शोभायात्रा हर बार की अपेक्षा अत्यधिक बृहद और विशाल होगी. वहीं समिति के महासचिव शंभु प्रसाद चौरसिया ने कहा कि इस बार हमलोग श्रीरामनवमी शोभायात्रा का रजत जयंती बड़े ही धूमधाम से मनायेंगे. इस शोभायात्रा के रजत जयंती में एक से बढ़कर एक झांकियां निकलेगी. वहीं शोभायात्रा को लेकर शहर का हर एक चौक चौराहों को भगवा ध्वज से पटा दिया गया है. जगह -जगह तोरणद्वार लगाये जा चुका है. वहीं महासचिव शंभु चौरसिया ने कहा कि दोपहर ठीक बारह बजे रामगढिय़ा में प्रभु श्रीराम की महाआरती होगी. इसके बाद हमारे समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष परमपूज्य त्रिकालदर्शी परमसिद्ध विदेह संत श्री देवराहा शिवनाथ महाराज के नेतृत्व में महाआरती के बाद भव्य शोभायात्रा रामगढिय़ा से बडी चौक, गोपाली चौक, जेल रोड, शिवगंज, बडी मठिया, महादेवा, धर्मन चौक, चित्रटोली रोड, रमना रोड, महावीर टोला, करमन टोला, नवादा, स्टेशन रोड, एसपी कोठी, ब्लॉक रोड, कतिरा, पकडी चौक, जज कोठी होते हुए सांस्कृतिक भवन तक पहुंचेगी. वहीं समिति के केन्द्रीय पदाधिकारी नवीन प्रकाश ने कहा कि इस बार रामनवमी के सिल्वर जुबली के मौके पर प्रभु श्रीराम के रथ के ऊपर हेलीकॉप्टर के द्वारा लगभग पांच क्विंटल पुष्पों की बारिश की जायेगी. इस बार की शोभायात्रा भव्य होगी. वहीं इस दौरान श्रीरामनवमी समिति के सभी केन्द्रीय पदाधिकारी सहित कोषाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, सहकोषाध्यक्ष गोकुल सिंह, नवीन प्रकाश, गुड्डू सिंह बबुआन, रोहित सिंह बजरंगी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है