जगदीशपुर.
प्रखंड क्षेत्र के संगम टोला के बधार में अचानक आग लगने के कारण हजारों रुपये मूल्य का मवेशियों का चारा जलकर नष्ट हो गया. बताया जाता है कि अगलगी की इस घटना में गेहूं का भूसा और पुआल जलकर राख हो गया. स्थानीय लोगों द्वारा अगलगी की घटना की जानकारी जगदीशपुर फायर ब्रिगेड दस्ता को दी गयी. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड टीम तुरंत गाड़ी लेकर अगलगी घटना स्थल के पास पहुंचकर बधार में लगे आग को बुझाने के प्रयास में लग गये. लीडिंग फायर मैन रवींद्र कुमार, हर्षवर्धन, मुकेश कुमार, वीरेंद्र कुमार के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया, तब जाकर वहां के लोगों ने राहत की सांस ली. आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

