8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बड़ौरा में बिचौलिया से हो रही धान खरीदारी, किसानों का आरोप

बीसीओ ने कहा, जांच कर की जायेगी कार्रवाई

गड़हनी.

स्थानीय प्रखंड के बड़ौरा पैक्स में किसानों से धान की खरीद शुरू नहीं हुई है, लेकिन बिचौलियों से धान खरीद शुरू हो गया है. किसान संजय सिंह, कौशल सिंह, मो जाबिर हुसैन, मो रेयामात हुसैन, चंद्रभूषण सिंह, शिवनारायण राम, नईमुदीन अंसारी सहित दर्जनों लोगों ने एक आवेदन देकर कहा कि बड़ौरा पैक्स के द्वारा अभी किसानों का धान खरीद शुरू नहीं किया गया है, लेकिन बिचौलियों से धान खरीद कर गोदाम में रखा जा गया है.

इसकी जांच होनी चाहिए. इस संबंध में लोगों ने बीसीओ से शिकायत की, तो पैक्स अध्यक्ष को भनक लग गयी और गोदाम से धान ट्रैक्टर से हटा लिया गया. धान गोदाम से ट्रैक्टर पर लोड करने का वीडियो भी बनाया गया है. उसमें साफ दिख रहा है कि गोदाम से धान निकाल कर ट्रैक्टर पर लोड किया जा रहा है. हालांकि इस वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता. इस संबंध में बीसीओ से पूछने पर बताया कि जांच की जायेगी. यदि ऐसा हुआ होगा तो कार्रवाई की जायेगी. वहीं इस संबंध में पैक्स अध्यक्ष ने बताया कि गोदाम में थोड़ा बहुत पुराना धान रखा हुआ था. उसको बाहर निकलवा रहे थे. कुछ किसानों के द्वारा गलत आरोप लगाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel