25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डायल 112 के चालक की हत्या में शामिल छह अभियुक्तों के घर पुलिस ने चिपकाया नोटिस

भोजपुर निवासी डायल 112 के चालक को अगवा कर वैशाली में की गयी थी हत्या

आरा.

भोजपुर जिले से अगवा सुपौल में तैनात डायल 112 वाहन चालक राजेश कुमार की हत्या में फरार वैशाली जिले के अभियुक्तों के खिलाफ गजराजगंज पुलिस ने कुर्की की प्रक्रिया शुरू कर दी है. गजराजगंज ओपी की पुलिस ने अभियुक्तों के घरों पर इश्तेहार चिपकाया गया. कोर्ट के आदेश पर दारोगा कन्हैया कुमार के नेतृत्व में पुलिस रविवार को वैशाली पहुंची और महनार एवं विदुपुर थाना क्षेत्र के तीन गांवों में इश्तेहार चिपकाया गया. पुलिस के अनुसार महनार थाना क्षेत्र के तारा चौरी गांव निवासी चंदन राय, राहुल राय, रोहित कुमार उर्फ रोहित कुमार राय, खरजम्मा गांव निवासी सरविंद कुमार, उसी थाना क्षेत्र के दशराजपुर गांव निवासी मनीष सिंह और विदुपुर थाना क्षेत्र के गोविन्दपुर गोखुला गांव निवासी भूषण राय के घरों पर इश्तेहार चिपकाया गया. आरोपितों में चंदन राय, राहुल राय और रोहित कुमार उर्फ रोहित कुमार राय सगे भाई हैं. इश्तेहार चिपकाने के बाद भी अभियुक्तों द्वारा सरेंडर नहीं करने पर कुर्की की कार्रवाई की जायेगी. एसपी राज की ओर से यह जानकारी दी गई. पुलिस के अनुसार चार मई 2024 को छुट्टी में गांव आये गजराजगंज ओपी क्षेत्र के करीसाथ गांव निवासी तेज नारायण यादव का पुत्र राजेश कुमार यादव को फोन कर वैशाली बुलाने के बाद हत्या कर दी गई थी. महनार के लॉज में हत्या करने के बाद शव को गंगा नदी में फेंक दिया गया था. थानाध्यक्ष हरि प्रसाद शर्मा के नेतृत्व में तकनीकी अनुसंधान में मामले का खुलासा हुआ था. तब पुलिस द्वारा लॉज मालिक सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था. उनकी निशानदेही पर चालक की कार और मोबाइल भी बरामद किया गया था. पूछताछ में हत्याकांड में छह अन्य अभियुक्तों का भी नाम आया था. उसके बाद से ही सभी अभियुक्त फरार चल रहे थे. बता दें कि सुपौल में तैनात डायल 112 का चालक राजेश कुमार पिछले साल मई में छुट्टी में गांव आया था. वह चार मई को घर से अपनी कार लेकर निकला था. उसके बाद वह घर वापस नहीं लौटा था. उसके बाद 12 मई को उसके पिता तेज नारायण यादव द्वारा गजराजगंज ओपी में उसके लापता होने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. अनुसंधान के क्रम में उसकी हत्या होने की बात सामने आयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें