बड़हरा.
प्रखंड के शिक्षक संघ के अध्यक्ष राणाजी, शिक्षक विजय सिंह व सचिव अविनाश कुमार सिंह ने रविवार को बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के राज्य आह्वान पर भाजपा से बड़हरा विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह को 11 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा. नियोजित शिक्षकों को सहायक शिक्षकों की तरह 9300 से 34 हजार पांच सौ का वेतन देकर राज्यकर्मी बनाने. नियमावली 2006, 2012 एवं 2020 के आलोक में 12 वर्ष सेवा पूर्ण करनेवाले नियोजित शिक्षकों को प्रोन्नति देने. ऐच्छिक स्थानांतरण विशिष्ट का नाम बदलकर सहायक शिक्षक करने आदि शामिल है. उक्त सभी मांगों पर विधायक द्वारा गंभीरता से उठाने पर सहमत हुए..डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

