22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हथियारबंद बदमाशों ने युवक को मारी गोली

घटना का कारण स्पष्ट नहीं, मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिसउदवंतनगर थाना क्षेत्र के देवरिया गांव स्थित नहर के समीप बुधवार की रात घटी घटना

आरा

. उदवंतनगर थाना क्षेत्र के देवरिया गांव स्थित नहर के समीप बुधवार की रात हथियारबंद बदमाशों ने युवक को गोली मार दी. उसे बाएं हाथ के पिछले हिस्से पर लगी है, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे इलाज के लिए धरहरा स्थित निजी अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार जख्मी उदवंतनगर थाना क्षेत्र के देवरिया गांव निवासी स्व. इंद्रदेव राम का 32 वर्षीय पुत्र धनंजय कुमार है. घटना को लेकर गांव में आसपास के इलाके में सनसनी मच गयी.

इधर, धनंजय कुमार ने बताया कि बुधवार की रात वह गांव के बगल स्थित नहर के पास बैठा हुआ था, तभी एक बाइक पर सवार दो बदमाश आये और उसे पीछे से गोली मार दी. गोली लगते ही वह चाट में गिर पड़ा. इसके बाद दोनों बदमाश वहां से भाग निकले. उसने मोबाइल से काॅल कर इसकी सूचना परिजन को दी. सूचना पाकर परिजन वहां पहुंचे और उसे इलाज के लिए धरहरा स्थित अस्पताल ले आये. वहीं दूसरी तरफ जख्मी धनंजय कुमार ने अपने गांव में किसी भी व्यक्ति एवं उक्त बदमाशों से किसी भी प्रकार की विवाद एवं दुश्मनी की बातों से साफ इनकार किया है. वहीं उदवंतनगर थानाध्यक्ष जयंत प्रकाश ने बताया कि जख्मी द्वारा पुलिस को इस घटना की जानकारी नहीं दी गयी थी. मामला संदिग्ध लग रहा है. जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel