आरा.
शहर के नवादा थाना क्षेत्र के जवाहर टोला ओवरब्रिज के समीप रविवार की दोपहर एक प्रेमिका ने ट्रेन के आगे छलांग लगा दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. स्थानीय लोगों द्वारा उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार जख्मी महिला संदेश थाना क्षेत्र के बिछिआंव गांव निवासी उमेश यादव की 30 वर्षीया पत्नी सुनीता देवी है. इधर, सुनीता देवी ने बताया कि वह संदेश थाना क्षेत्र के तीर्थकौल गांव की रहनेवाली है. पांच साल पहले उसकी शादी थाना क्षेत्र के बिछिआंव गांव निवासी उमेश यादव से हुई थी. उससे एक पुत्र भी है. बावजूद इसके एक वर्ष पहले से पड़ोस के ही आकाश नामक युवक से उसका का प्रेम-प्रसंग चल रहा है. इसकी जानकारी उसके पति को हो गयी. उसी को लेकर रविवार की सुबह उसके पति उमेश यादव और प्रेमी आकाश के बीच में झगड़ा हो गया. इसके बाद प्रेमी आकाश ने बोला कि आज के बाद मैं तुमसे बात नहीं करूंगा. मुझे कॉल मत करना. यह बात सुनने के बाद सुनीता अपने गांव में नहर के पास गयी और प्रेमी आकाश को फोन कर मिलने के लिए बुलाया, तो उसने आने से इंकार कर दिया. इसके बाद गुस्से में आकर वह अपने गांव से जवाहर टोला ओवरब्रिज स्थित रेलवे लाइन पर आयी और पटना की ओर से आ रही ट्रेन के आगे छलांग लगा दी. ट्रेन के झटके से वह गिरकर जख्मी हो गयी. हादसे में जख्मी महिला का बाया पैर फ्रैक्चर कर गया है. वहीं इलाज कराने के लिए लेकर आये रंजीत पासवान ने बताया कि उक्त महिला जवाहर टोला ओवरब्रिज स्थित रेलवे ट्रैक के पास आयी और ट्रेन के आगे कूद गयी. लोगों ने समझा कि ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी, लेकिन ट्रेन गुजर जाने के बाद वह जैसे-तैसे खड़ी हुई. तब उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले आये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

