22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

पैसों के विवाद में पत्नी की पहले पिटाई की फिर गला दबाकर मार डाला, शव को जलाया

मायकेवालों के आवेदन पर जांच में जुटी पुलिस, सोन किनारे चिता से जब्त की गयी जली हड्डी

Audio Book

ऑडियो सुनें

आरा.

अजीमाबाद थाना क्षेत्र के करवासिन के सतियारा टोला गांव में पैसे के विवाद में अपनी पत्नी की पिटाई कर हत्या कर दी. मारपीट करने के बाद आरोपित युवक ने पत्नी का गला दबा कर उसे मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद साक्ष्य मिटाने के लिए शव को सोन किनारे जला दिया. मृतका करवासिन सतियारा टोला गांव निवासी गेनू कुमार की 25 वर्षीया पत्नी सावित्री कुमारी थी. वहीं महिला के मायकेवालों की शिकायत पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसकी निशानदेही पर सोन किनारे चिता से महिला की जली हड्डी भी जब्त की गयी है. उस आधार पर पुलिस मामले की आगे की तफ्तीश में जुटी है.

वैज्ञानिक तरीके से भी जांच की जा रही है. उसके लिए फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम की मदद ली जा रही है. घटना स्थल पर पहुंची एफएसएल की टीम द्वारा सैंपल भी कलेक्ट किया गया है. इधर, मामले की जांच में जुटी पुलिस महिला की पहचान के लिए चिता से जब्त हड्डी को डीएनए जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा जा रहा है. पुलिस के अनुसार पूछताछ में आरोपित पति द्वारा हत्या करने और शव जलाने की बात भी स्वीकार कर ली गयी है.

सावित्री की शादी वर्ष,2019 में हुई थी : बताया जा रहा है कि सावित्री कुमारी की शादी 2019 में हुई थी. उसे दो पुत्र और एक बेटी है. इधर, थानाध्यक्ष निवास कुमार के अनुसार इस मामले में महिला के भाई पटना जिले के दुल्हिनगंज गांव निवासी धीरेंद्र बिंद के बयान पर पति सहित सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. उस आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपित पति को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में उसने पैसे के विवाद में हत्या करने और शव जलाये जाने की बात स्वीकार की गयी. मामले की छानबीन और अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. मारपीट के बाद गला दबाकर मार डाला : पुलिस के अनुसार आरोपित पति गेनू कुमार ने पूछताछ में हत्या की बात स्वीकार कर ली है. पुलिस के अनुसार पूछताछ में यह बात सामने आयी कि गेनू कुमार बाहर प्राइवेट काम करता था. शादी के बाद गेनू कुमार अपनी पत्नी के साथ बाहर ही रहता था. अपनी तनख्वाह भी वह पत्नी को देता था. इधर, घर में उसकी बहन की शादी की बात चल रही थी. उसे लेकर घरवाले उससे पैसे की मांग कर रहे थे. उसे लेकर पति-पत्नी में झगड़ा हो रहा था. उसी क्रम में बुधवार (दो अप्रैल) की रात भी दोनों में विवाद हुआ. तब गेनू कुमार द्वारा अपनी पहले पत्नी के साथ मारपीट की गयी. उसके बाद गला दबाकर हत्या कर दी. बाद में साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से शव को सोन किनारे जला दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel