22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एमएम महिला कॉलेज में मनाया गया हर घर तिरंगा उत्सव

एमएम महिला कॉलेज में किया गया कर्यक्रम

आरा

. एमएम महिला कॉलेज में गुरुवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की इकाई एक और दो ने ””हर घर तिरंगा”” उत्सव का आयोजन किया. कार्यक्रम में तिरंगा, राखी बांधना, देशभक्ति गीत, नृत्य, भाषण, कविता पाठ आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल किये गये. इस उत्सव की शुरुआत तिरंगा और नारे के साथ रैली से की गयी. रैली से वापसी के बाद दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की व्यवस्थित शुरुआत की गयी. अध्यक्षता प्रो डॉ नरेंद्र प्रताप पालित ने की.

उन्होंने राणा सांगा के पुत्र उदय सिंह की धाय मां पन्ना के बलिदान को याद दिलाया कि किस प्रकार पन्ना धाय ने स्वतंत्रता की खातिर अपने बेटे की बलि चढ़ाकर उदय सिंह की रक्षा की. उन्होंने छात्राओं से कहा कि लड़कियों तुम दीपक बनो. एक दीपक से अनेक दीपक जलाये जा सकते हैं. यूनिट एक की कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ स्मृति चौधरी ने मोहिनी चौधरी के लिखे बांग्ला गीत जिसका अर्थ है मुक्ति के मंदिरों की सीढ़ियों पर कितने प्राणों की आहुति दी गयी, उसे आंसुओं से लिखा है. इसका बंगाल में गायन किया. उन्होंने शिक्षक और छात्र के रोचक वार्तालाप के माध्यम से बतलाया कि कैसे तिरंगा में तीन नहीं पांच रंग होते हैं. इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर राजीव कुमार ने छात्राओं से तिरंगा का सम्मान करने तथा इस बात का ध्यान रखना को कहा कि तिरंगा कहीं सड़क, गली यह जमीन पर फेंककर उनका अनादर न किया जाए. वनस्पति विज्ञान की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर मीना कुमारी ने अपनी मधुर आवाज में ””मेरा रंग दे बसंती चोला”” से सब का मन मोह लिया. यूनिट 2 की कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. सुधा निकेतन रंजनी ने झंडा के इतिहास और हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत किए जाने वाले कार्यक्रम की चर्चा की. मंच संचालन किया अदिबा, अमृता और खुशी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में निम्नलिखित छात्राओं ने भाग लिया-जूही, जागृति, प्राची, सुनिधि अनुपम प्रभा, स्तुति राय, दीपा, आंचल, सिमरन,ज्योति, पूजा, प्रियांशी, कल्पना, ऋचा, साधना, नेमत परवीन, सुगमति, निधि आदि. इस कार्यक्रम में कॉलेज के सभी शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारियों ने रैली से लेकर अंत तक अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. कार्यक्रम का अंत राष्ट्रगान से किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel