जगदीशपुर.
गुरुवार को सीएस के जगदीशपुर रेफरल अस्पताल पहुंचने पर भाजपा का प्रतिनिधिमंडल उनसे मिला. बताया जा रहा है कि नगर स्थित रेफरल अस्पताल को तोड़कर नयी बिल्डिंग का निर्माण किया जायेगा. इसका शिलान्यास 25 मई को बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे करेंगे. जगदीशपुर रेफरल अस्पताल को तोड़कर नयी बिल्डिंग बनने तक इस अस्पताल को यहां से हटाकर अनुमंडलीय अस्पताल दुलौर में शिफ्ट किया जा रहा था. आमजन की परेशानी को देखते हुए इस सवाल को लेकर भाजपा का प्रतिनिधिमंडल रेफरल अस्पताल प्रभारी डॉ एस किशुन एवं सिविल सर्जन से मुलाकात कर जानकारी आदान प्रदान की और अस्पताल यहां से हटाकर दुलौर अनुमंडलीय अस्पताल में शिफ्ट करने पर आमजनों की होनेवाली परेशानी से अवगत कराया गया. इस सवाल को गंभीरता से लेते हुए सिविल सर्जन द्वारा आश्वासन दिया गया कि नयी बिल्डिंग बनने के दौरान भी ये अस्पताल यहीं से संचालित किया जायेगा और इससे संबंधित सभी व्यवस्था की जायेगी. उन्होंने सभी लोगों से सहयोग देने का आग्रह किया, ताकि जनसंख्या के हिसाब से आमजन को कोई कठिनाई न हो. प्रतिनिधिमंडल में भाजपा नेता आदित्य कुमार, नगर मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र साह, विनय मिश्रा, अर्जुन प्रसाद, नागेंद्र केसरी, विजय चौबे, अमर चौबे, अरुण सिंह, संजय केसरी, माधव केसरी सहित अन्य थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है