आरा/जगदीशपुर
. आयर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर और असुधन गांव के बीच अपराधियों द्वारा हथियार के बल पर एक सीएसपी संचालक से दो लाख रुपये लूट लिया गया. अपराधी सीएसपी संचालक का मोबाइल और बाइक की चाबी भी ले भागे. घटना सोमवार की सुबह करीब 11 बजे की है.वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक सवार अपराधी इचरी गांव की ओर भाग निकले. अपराधियों की संख्या तीन थी, जिसमें दो के चेहरे पूरी तरह ढंके हुए थे. लूट की यह घटना आयर थाना क्षेत्र के बरनाव गांव निवासी सीएसपी संचालक राजेश कुमार के साथ हुई है. आरा में रहने वाले राजेश कुमार सुल्तानपुर गांव में मध्य ग्रामीण बैंक की सीएसपी चलाते हैं. इधर, दिनदहाड़े सीएसपी संचालक से लूट की घटना से इलाके में सनसनी मच गयी. सूचना मिलते एसडीपीओ राजेश कुमार शर्मा के साथ ही आयर थानाध्यक्ष सुधीर कुमार मौके पर पहुंचे और अपराधियों की पहचान करते हुए धरपकड़ का प्रयास शुरू कर दिया गया. पुलिस अधीक्षक राज ने बताया कि घर से सीएसपी जाने के दौरान संचालक से रास्ते में अपराधियों द्वारा दो लाख रुपये और मोबाइल की लूट की गयी है. अपराधियों की गिरफ्तारी को छापेमारी की जा रही है. उसमें सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्य की मदद ली जा रही है. एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम गठित की गयी है. डीआइयू की टीम भी लगी है. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी. बताया जा रहा है कि सीएसपी संचालक राजेश कुमार आरा में रहते हैं. उन्होंने सीएसपी के लिए शुक्रवार को आरा के अनाइठ स्थित एक बैंक से दो लाख रुपये की निकासी की थी. शनिवार और रविवार को बैंक की बंदी होने के कारण वे सोमवार की सुबह 11 बजे बजे सुल्तानपुर स्थित अपने सीएसपी जा रहे थे. इसी बीच सुल्तानपुर और असुधन गांव के बाद बाइक सवार तीन अपराधियों ने रोक लिया और कनपटी पर हथियार भिड़ा दिये. उसके बाद संचालक से पैसे से भरा बैग, मोबाइल और बाइक की चाबी छीन ली. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी इचरी की ओर भाग निकले. सीएसपी संचालक के अनुसार अपराधियों में दो ने नकाब पहन रखा था, जबकि एक का चेहरा पुरी तरह ढका हुआ था.इधर, लूट की घटना के बाद पुलिस लुटेरों की पहचान एवं गिरफ्तारी को लेकर सीएसपी संचालक के साथ असुधन, इचरी, हरिगांव, असुधन और सुलतानपुर सहित अन्य जगहों पर सीसीटीवी फुटेज से साक्ष्य इक्कठा करने में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

