आरा. स्थानीय आरवीएस पब्लिक स्कूल के खेल मैदान पर पांचवीं सीनियर टग ऑफ वॉर राज्य प्रतियोगिता 2025 का भव्य उद्घाटन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद्मश्री भीम सिंह भावेश, प्रखर समाज सेवी व होटल मौर्य के जीएम बीडी सिंह एवं अंचलाधिकारी सहार के द्वारा संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद टग ऑफ वार खेल, खेल कर किया गया. इस बात की जानकारी आयोजन सचिव डॉ कुमार विजयेश ने दी. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुआ. इसके आयोजन अध्यक्ष सह विद्यालय की निदेशिका डॉ कांति सिंह ने आगत अथितियों व 16 जिलों से आये हुए टग ऑफ वॉर के खिलाड़ियों और अधिकारियों का स्वागत अपने अध्यक्षीय भाषण से किया. वहीं आयोजन सचिव डॉ विजयेश तथा राज्य संघ की सचिव नीतू कुमारी ने अतिथियों को पुष्पगुच्छ एवं मोमेंटो प्रदान किया, जबकि मंच का संचालन तकनीकी पदाधिकारी चंदन पांडेय ने किया. प्रतियोगिता का पहला एवं उद्घाटन मैच भोजपुर और पूर्वी चंपारण के बीच खेला गया जिसमें भोजपुर की टीम ने पूर्वी चंपारण को हराते हुए अपना विजय अभियान की शुरुआत की. बताते चलें कि जिले में अधिकृत रूप से पहली बार दूधिया रौशनी में आयोजित हो रही इस टग ऑफ वॉर राज्य प्रतियोगिता में राज्य की 16 जिलों की टीमें भाग ले रही हैं जिन्हें चार पुलों में बांटा गया है. प्रतियोगिता लीग कम नॉक आउट के आधार पर खेली जायेगी तथा देर रात तक विजेताओं के भाग्य का फैसला हो जायेगा. आयोजन को सफल बनाने में रवि कुमार सिंह, अरुण कुमार बाला, आकाश प्रतीक, प्रियता प्रसाद, डॉ शकील अहमद, विनय कृष्ण नितिन राठौर, दीपक कश्यप, आयुष कुमार, शैलेश दुबे, शुभम कुमार, प्रतीक राज, ताशु कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों की सूची इस प्रकार है. पटना, रोहतास, बक्सर, कैमूर, वैशाली, नवादा, पूर्वी चंपारण, गया, लखीसराय, मुजफ्फरपुर, अरवल, बांका, मधुबनी, सारण, नवादा आदि शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी