14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बड़हरा में मशाल खेल प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया सम्मानित

बड़हरा प्रखंड के माचा स्वामी प्लस टू हाइस्कूल एकौना कुईयां में आयोजित हुआ कार्यक्रम

आरा.

बड़हरा प्रखंड के माचा स्वामी प्लस टू हाइस्कूल एकौना कुईयां में आयोजित मशाल प्रतियोगिता के बाद विद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं के बीच पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में किया गया.

आयोजन के पूर्व उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं को भविष्य में होने वाली विभिन्न प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लेने के लिए को प्रेरित किया. मशाल प्रतियोगिता के तहत आयोजित होनेवाली फुटबॉल, कबड्डी, साइकिलिंग एवं एथलेटिक्स प्रतियोगिता में अव्वल आनेवाले छात्र-छात्राओं में काजल, मानसी, अमितेश, कन्हैया, प्रभाकर, अमन, आयुष, ऋषभ, आदर्श राज, शुभम सहित करीब तीन दर्जन छात्र-छात्राओं के बीच प्रशस्ति पत्र एवं मेडल का वितरण उपस्थित बीडीसी प्रतिनिधि रितेश कुमार सिंह एवं अभिभावक संजय सिंह व जितेंद्र सिंह ने किया. कार्यक्रम का समापन संगीत शिक्षक दिनेश कुमार ने समूह गीत हम होंगे कामयाब गाकर किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पुस्तकालयाध्यक्ष शंभू शरण सिंह ने जबकि संचालन मंजीव कुमार सिंह ने किया. इस अवसर पर शिक्षक-शिक्षिकाओं में मनोज चौधरी, संतोष कुमार, अरशद अंसारी, सोनू कुमार, प्रदीप यादव, शत्रुघ्न कुमार सिंह, अभिषेक कुमार, खालिद, शम्मा परवीन, आकांक्षा सुरभि, स्नेहा कुमारी, अनु कुमारी, समीर मोकर्रंम सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel