आरा. धोबहा थाना क्षेत्र के सलेमपुर घाट पर सोमवार की शाम बाढ़ के पानी में डूबे अधेड़ का शव दूसरे दिन बरामद हुआ है. मृतक की पहचान अगरसंडा गांव निवासी रामकेश्वर प्रसाद के 48 वर्षीय पुत्र रामाधार प्रसाद के रूप में हुई है, जो पेशे से मजदूर थे. जानकारी के अनुसार, सोमवार की शाम रामाधार प्रसाद सलेमपुर घाट पर स्नान करने गये थे. इस दौरान उनका पैर फिसल गया और वह बाढ़ के पानी में डूब गये. घटना के बाद देर शाम तक एसडीआरएफ की टीम ने उनकी खोजबीन की, लेकिन सफलता नहीं मिली. मंगलवार की सुबह से ही टीम ने दोबारा तलाश शुरू की और अथक प्रयास के बाद शाम को उनका शव पानी से बाहर निकाला गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना थाना को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक पांच भाइयों में तीसरे स्थान पर थे. उनके परिवार में पत्नी कलावती देवी, चार पुत्र महेश प्रसाद, हरेश प्रसाद, लव कुमार, कुश कुमार और एक पुत्री धनाराजी देवी है. हादसे के बाद पत्नी समेत पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव में भी शोक की लहर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

