सहार
. बिजली कंपनी के द्वारा चौरी थाना क्षेत्र के बेरथ, भीकमपुर एवं डिलियां में छापेमारी कर चार लोगों को चोरी से बिजली का उपयोग करते हुए पकड़ा गया. इनके खिलाफ चौरी थाने में मामला दर्ज कराया गया है. जानकारी के अनुसार अगिआंव बिजली जेइ जयराम सिंह की टीम के द्वारा बेरथ में बबन सिंह के पुत्र विजय कुमार सिंह के घर छापेमारी की गयी, जहां पूर्व के 84393 हजार रुपये बिजली बिल बाकी होने के बाद मीटर में जानेवाले तार के साथ छेड़छाड़ कर बिजली का उपयोग करते पकड़ा गया. इनपर 7134 रुपये का फाइन किया गया. वहीं, भीखमपुर निवासी रामाधार साह के पुत्र दानी सिंह के घर छापेमारी की गयी, जिनका 25257 रुपये पूर्व के बकाया को लेकर जून 2024 में बिजली काटी गयी थी, लेकिन उसके बाद भी बिजली के उपयोग करते हुए पाये गये, इन पर 6972 रुपये जुर्माना लगाया गया. भीखमपुर निवासी स्व रामईश्वर यादव के पुत्र विजय यादव चोरी कर बिजली जलाते हुए पाये गये, जिन पर 3864 रुपये का जुर्माना लगाया गया. वहीं, डिलियां निवासी बच्चू सिंह के पुत्र दीनानाथ सिंह बिजली चोरी कर उपयोग करते हुए पाये गये, जिन पर बिजली कंपनी के द्वारा 17834 रुपये का जुर्माना लगाते हुए बिजली कंपनी के जेइ जयराम सिंह के द्वारा चौरी थाने में मामला दर्ज कराया गया. इसकी जानकारी चौरी थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि बिजली चोरी कर उपयोग करने के मामले में चार लोग पर मामला दर्ज किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

