बड़हरा.
प्रखंड अंतर्गत गंगापार खवासपुर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के भागड़ पुल के समीप से एक कार से रविवार की रात 95.04 लीटर विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर सारण जिले के गड़खा थानांतर्गत पिथाघाट रामपुर गांव निवासी स्व सुरेंद्र भगत का पुत्र ललन कुमार है. शराब तस्करी रोकने के लिए खवासपुर पुलिस 24 घंटे तस्करों को रोकने के लिए अभियान चला रही है. रविवार रात करीब 11:30 बजे थानाध्यक्ष चंदन भगत को गुप्त सूचना मिली कि एक कार में भारी मात्रा में शराब पीपा पुल के रास्ते जानेवाली है. त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस बल को वाहन चेकिंग लगाने का आदेश दिया. साथ ही पुलिस बल व मुखबिरों को अन्य रास्ते पर निगहबानी करने के लिए सूचित किया. थोड़ी देर बाद एक कार भागड़ पुल के पास पहुंची. जहां पूर्व से वाहन चेकिंग चलाया जा रहा था. जब पुलिस ने कार की तलाशी ली, तो उसमें रखे 11 कार्टून टेट्रा पैक शराब भरी हुई मिली. कार्टून में 180 एमएल के कुल 528 पीस टेट्रा पैक शराब थी. पुलिस ने शराब व कार को थाने में जब्त कर लिया. वहीं चालक व वाहन पर एफआइआर दर्ज कर तस्कर को जेल भेज दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

