चरपोखरी. अंचल में कार्यरत विशेष सर्वेक्षण और बंदोबस्त कार्यालय के कर्मियों ने बुधवार को अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर बांहों पर काली पट्टी बांधकर शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि यदि 16 अगस्त तक उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया, तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे. कर्मचारियों का आरोप है कि उन्हें पदस्थापन वाली जगह पर काम करने का अवसर नहीं मिल रहा है और उनका मानदेय भी नियमित रूप से नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने सेवा की दोषपूर्ण समाप्ति को वापस लेने और सेवा शर्तों में सुधार करने की भी मांग की है. कर्मियों का कहना है कि उन्होंने भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशक, बिहार को ज्ञापन सौंपा है, लेकिन अभी तक कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली है. इस विरोध प्रदर्शन में सौरभ कुमार, दीपक कुमार मांझी, कबिरंजन सिंह, ज्योति कुमारी, साधना कुमारी, दीपक कुमार, कन्हैया कुमार, अरबाज और विशाल कुमार सहित कई कर्मचारी शामिल थे. कर्मियों का मानना है कि यदि 16 अगस्त के बाद हड़ताल होती है. तो विशेष सर्वेक्षण और बंदोबस्त का कार्य बुरी तरह प्रभावित होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

