आरा.
आरा रेलवे स्टेशन के पूर्वी गुमटी स्थित डाउन लाइन पर मंगलवार की सुबह ट्रेन से गिरकर बेटी के ससुराल जा रहे पिता की मौत हो गयी. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही. जानकारी के अनुसार मृतक बड़हरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव निवासी स्व.कृष्णा साह के 55 वर्षीय पुत्र उधारी साह है एवं वह पेशे से मजदूर थे. इधर मृतक के पड़ोसी सुनील कुमार यादव ने बताया कि वह मंगलवार की आरा स्टेशन पर ट्रेन पर सवार होकर पूर्वी चंपारण (सीतामढ़ी) अपनी बेटी गुड़िया देवी के ससुराल जा रहे थे. उसी दौरान आरा स्टेशन के पूर्वी गुमटी स्थित डाउन लाइन पर ट्रेन से गिर पड़े. जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इसके बाद आरा रेल पुलिस द्वारा इसकी सूचना उनके परिजनों को दी गई. सूचना पाकर परिजन आरा रेल थाना पहुंचे, जिसके पश्चात पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. बताया जाता है कि मृतक अपने दो भाई व दो बहन में बड़े थे. उनके परिवार में पत्नी उषा देवी व तीन पुत्र भरत गुप्ता,शत्रुघन गुप्ता,श्रवण गुप्ता एवं एक पुत्री गुड़िया देवी है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. इस घटना के बाद मृतक की पत्नी उषा देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

