आरा.
जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में आइसीडीएस निदेशालय अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के लिए बैठक आयोजित की गयी. बैठक में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, वन स्टॉप सेंटर, शक्ति सदन, पालना घर, सामाजिक पुनर्वास कोष एवं पोषण अभियान से संबंधित प्रगति की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गयी. जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि वन स्टॉप सेंटर में महिलाओं से जुड़े सभी मामलों का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित किया जाये तथा भवन निर्माण हेतु संबंधित अंचलाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्रवाई की जाये. उन्होंने रिक्त पदों पर नियोजन प्रक्रिया को जनवरी माह तक पूर्ण करने, एफआरएस कार्य को 15 दिसंबर तक 85% तक पूर्ण करने तथा पोषण ट्रैकर के सभी इंडिकेटरों का 100 प्रतिशत डेटा अपलोड सुनिश्चित करने का निर्देश जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आइसीडीएस) को दिया. इसके साथ ही सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर नल-जल एवं शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराने, जर्जर एवं अर्धनिर्मित भवनों का डीएमएफ फंड से निर्माण कार्य पूर्ण कराने, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत इस माह के लक्ष्य को शत-प्रतिशत प्राप्त करने तथा निरीक्षण संबंधी सभी लक्ष्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. बैठक में उप विकास आयुक्त भोजपुर, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी(आईसीडीएस), सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, जिला परियोजना प्रबंधक एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

