कोईलवर.
नगर पंचायत कोइलवर के सभागार में बुधवार को नगर पंचायत क्षेत्रान्तर्गत जीप ऑटो स्टैंड, संक्रांति मेला, ककड़ी बाजार और विज्ञापन एजेंसी के लिए खुली निविदा का आयोजन किया गया. निविदा के लिए मुख्य पार्षद सरताज आलम के नेतृत्व में बैठक की गयी, जहां उपमुख्य पार्षद मनोरमा देवी, सशक्त स्थायी समिति के सदस्य शिवकुमारी देवी, गुड्डी बानो और दुर्गावती देवी मौजूद रहीं. कार्यपालक पदाधिकारी प्रतीक्षा प्रजापति की देखरेख में खुली निविदा का आयोजन हुआ, जिसमें 12 संवेदकों ने हिस्सा लिया. निविदा को लेकर गहमागहमी का माहौल रहा. निविदा के दौरान कई बार माहौल गहमागहमी वाला बना, हालांकि एहतियातन पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. निविदा शुरू होते ही पहली बोली 41 लाख 50 हजार रुपये से शुरू हुई और तीसरी बोली में 90 लाख रुपये पहुंच गयी. जिसके बाद पटना जिले के बिहटा किशुनपुर के संवेदक मोहित कुमार सिंह ने एक करोड़ रुपये की बोली लगायी. अधिकतम बोली के कारण मोहित सिंह को जीप ऑटो स्टैंड के चुंगी वसूली के लिए आयोजित निविदा दे दी गयी. वहीं, संक्रांति मेला और विज्ञापन के लिए 61500 और 27500 रुपये की बोली लगी. इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी प्रतीक्षा प्रजापति ने बताया कि यह निविदा जीप और ऑटो स्टैंड के लिए है. इधर एक साल में जीप-ऑटो स्टैंड की चुंगी वसूली की निविदा चालीस लाख से एक करोड़ रुपये पहुंच जाने पर इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है