शाहपुर. शाहपुर प्रखंड के दामोदरपुर, जवईनिया, श्याम बाबा के डेरा, टिकापुर बांध, लच्छू टोला, गौरा आदि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे राहत कैंपों का निरीक्षण अनुमंडल पदाधिकारी जगदीशपुर ने किया. निरीक्षण के दौरान सामुदायिक किचन, पॉलीथिन शीट वितरण, पशुओं के लिए चारा, चापाकल और शौचालय व्यवस्था, मेडिकल सुविधा, बच्चों के लिए दूध एवं आवश्यक सामग्री की उपलब्धता की जांच की गयी. उन्होंने राहत कार्यों को बेहतर तरीके से संचालित करने के निर्देश दिए. इस अवसर पर अंचलाधिकारी रश्मि सागर समेत संबंधित कर्मी उपस्थित थे.
बाढ़पीड़ितों के लिए राजद का लंगर पांचवें दिन भी जारी
आरा. बड़हरा विस क्षेत्र के राजद नेता रघुपति यादव द्वारा संचालित बाढ़ राहत खाना वितरण जनसेवा लंगर मंगलवार को पांचवें दिन भी जारी रहा. इस सेवा में प्रतिदिन हजारों बाढ़पीड़ितों के लिए भोजन तैयार कर नावों एवं अन्य माध्यमों से बांध और ऊंचे स्थानों पर शरण लिये लोगों तक पहुंचाया जा रहा है. मंगलवार को त्रिभुवानी, सोहरा एवं नेकनागांव शालीग्राम सिंह के टोला, कुटिया में बाढ़पीड़ित परिवारों के बीच भोजन पैकेट वितरित किये गये. रघुपति यादव ने कहा कि यह सेवा तब तक जारी रहेगी, जब तक हर पीड़ित परिवार सुरक्षित न हो जाये. उनके सहयोग में पूर्व मुखिया विजय यादव, तारकेश्वर पासवान, अजय यादव, नंदकुमार यादव, तितिर यादव, साधू यादव, मदन यादव, मुकेश ठाकुर, चंगनी यादव, पिंटू यादव, आशिक अरविंद यादव और विनय राम मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

